मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)
सोनीपत, 27 जुलाई । शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति द्वारा जिला सचिव सचिव सोनीपत में क्रमिक अंशन आज 43 वे दिन भी जारी रहा। जिसका उद्देश्य पीटीआई की सेवा बहाल होने वाली करवाने हेतु चार कर्मचारी क्रमिक अनशन पर बैठे इस दौरान इसमें संघर्ष समिति द्वारा निम्न मांगे की गई उपरोक्त 1983 पीटीआई अध्यापकों को निर्देश होते हुए भी पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस सरकार कार्यालय में नियुक्ति होने के कारण पूर्ण रूप से राजनीति का शिकार बनाते हुए नौकरी से निकाला गया नंबर सभी कर्मचारियों को लगभग तीन से चार बार सभी तरह की कागजात जांच पड़ताल हो चुकी है जिसमें कोई भी कर्मचारी दोषी नहीं पाया गया माननीय न्यायालय में चले केसों में भी किसी भी कर्मचारी पर किसी भी तरह का कोई दोष साबित नहीं हुआ है इसके विपरीत हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अपनाई गई भर्ती प्रक्रिया में खामियां सीधी भर्ती पीटीआई कर्मचारी दोषी साबित हुए हैं तो हम किसी भी किसी भी सजा के हकदार हैं इसलिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की गई गलतियों के लिए हरियाणा सरकार द्वारा पीटीआई अध्यापकों को सजा देने देना किसी भी तरह न्याय पूर्ण नहीं है उपरोक्त बिंदुओं को देखते हुए हरियाणा सरकार हम सभी अध्यापकों के परिवारों के प्रति सहानुभूति पूर्वक दृष्टिकोण अपनाते हुए सभी 1983 अध्यापकों की सेवा को बहाल कर उन्हें सुरक्षा प्रदान करें तथा सरकार हर कदम पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में इन सभी पीटीआई अध्यापकों के किसी भी तरह के कड़े विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहे और इसके साथ साथ किसी भी तरह के आंदोलन के हरियाणा सरकार ही पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगी।
इस अवसर पर प्रधान नवीन मलिक व संचालन रविन्द्र प्रताप द्वारा किया गया इस दौरान बबीता, राहुल, साहब सिंह, पुष्पेन्द्र, कोमल, जितेंद्र आदि साथी सूरजभान शिक्षाविद, कामरेड अमरजीत सिंह, कामरेड ओमप्रकाश, हवा सिंह, सुरेश किसान सभा, सुनीता रानी सीटू, सुदेश मिड डे मील, शीलाक राम मलिक सर्व कर्मचारी संघ, दिनेश छिकारा हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, मास्टर नफे सिंह मलिक, हरियाणा रोडवेज से रामकरण, जयदेव राजवंश व राजेश, आर के नागर उपाध्यक्ष हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच _ जे पी ए, राजेन्द्र राठी अध्यक्ष सेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने आकर के धरने को समर्थन दिया।
More Stories
नागरिक अस्पताल सोनीपत में चल रही गुंडागर्दी और अव्यवस्थाओ पर लगे लगाम : देवेन्द्र गौतम, अध्यक्ष, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र, “आप” हरियाणा
समाधान शिविरों में पहुंची 12 शिकायतें, समाधान के लिए अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
खरीफ सीजन के तहत जिला में की जा चुकी 02 लाख 84 हजार 541 मीट्रिक टन धान की खरीद